Hindi, asked by mohammeddagocha, 11 months ago

लिखता हूँ पर पेन नहीं , चलता हूँ पर गाड़ी नहीं , टिक टिक करता हूँ पर घड़ी नहीं बताओ मै कौन हूँ ? ? ?

Answers

Answered by bhatiamona
6

लिखता हूँ पर पेन नहीं , चलता हूँ पर गाड़ी नहीं , टिक टिक करता हूँ पर घड़ी नहीं बताओ मै कौन हूँ ?

इस पहेली का सही जवाब है |

टाइप राइटर

व्याख्या :

किसी व्यक्ति की बुद्धि की परख हेतु पूछे जाने वाले एक प्रकार के प्रश्न, वाक्य अथवा वर्णन को पहेली कहा जाता है। पहेली बूझना एक तरह का बौद्धिक व्यायाम है जिससे बुद्धि का विकास होता है।

कुछ अन्य पहेलियाँ ,

मैं हरी, मेरे बच्चे काले। मुझको छोड़, मेरे बच्चे खाले। (इलायची )

एक नार ने अचरज किया। साँप मार पिंजरे में दिया।

ज्यों-ज्यों साँप ताल को खाए। सूखै ताल साँप मरि जाए॥

- दीये की बत्ती

Answered by shoibansari0374
0

Answer:

likhta hoon pen nahi

chalta hoon gadi nahi

tik tik karta hoon each nahi

Explanation:

Similar questions