Science, asked by pawanthakur945998618, 25 days ago

लाला आंखों वाला मेंढक आसानी से पेड़ पर कैसे चढ़ता है ​

Answers

Answered by bhatiamona
5

लाला आंखों वाला मेंढक आसानी से पेड़ पर कैसे चढ़ता है ​:

लाल आँखों वाला मेंढक आसानी से पेड़ पर इसलिए चल पाता है, क्योंकि इसके पैरों के तलवों में एक चिपचिपा पदार्थ होता है। ये चिपचिपा पदार्थ उसकी पकड़ पेड़ के तने, टहनी, डालियों आदि पर बनाए रखने में मदद करता है। इनकी  सहायता से वह पेड़ पर आसानी से चढ़ जाता है। इसके गद्देदार पैर भी इसकी पकड़ पेड़ों पर बनाये रखने मे मदद करते हैं।

मेढ़क के चार पैर होते हैं। आगे के दो पर छोटे तथा पिछले दो पैर बड़े होते हैं। दोनों पिछले बड़े पैर इसको आगे बढ़ने अथवा पेड़ पर ऊपर चढ़ने में मदद करते हैं। जब यह अपने पिछले पैरों से ऊपर की ओर दबाव डालता है तो इसका शरीर ऊपर की ओर आसानी से आगे बढ़ जाता है। जमीन पर चलने में मेढ़क अपने पिछले बड़े पैरों की सहायता से ही आसानी से उछाल ले पाता है।

मेढ़क एक उभयचर व स्तनपायी प्राणी है जो जल और थल दोनों में आसानी से रह सकता है।

Answered by chachintu167
0

Answer:

simple tree tolandndjskkkkkdncjcm

Similar questions