Hindi, asked by vaishnavichoudhary17, 6 hours ago

लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन और उनके चरित्र के विषय में जानकारी एकत्रित करते हुए अपनी अभ्यास पुस्तिका में 10 से 15 पंक्तियां लिखिए​

Answers

Answered by ariviyalgnanasundari
0

Answer:

hdhehdufhjdejiwrjhtjrhtht8rige7eueuriehrhhrfhhfhfhfiodjthtjtgjfuf

Answered by nehacharu86
1

Answer:

  1. श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म
  2. 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर एक छोटे से रेलवे टाउन, मुगलसराय में हुआ था।
  3. उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे।
  4. जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था।
  5. उनकी माँ अपने तीनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर जाकर बस गईं।

6. उस छोटे-से शहर में लाल बहादुर की स्कूली शिक्षा कुछ खास नहीं रही लेकिन गरीबी की मार पड़ने के बावजूद उनका बचपन पर्याप्त रूप से खुशहाल बीता।

7.उन्हें वाराणसी में चाचा के साथ रहने के लिए भेज दिया गया था ताकि वे उच्च विद्यालय की शिक्षा प्राप्त कर सकें।

8. घर पर सब उन्हें नन्हे के नाम से पुकारते थे।

9. वे कई मील की दूरी नंगे पांव से ही तय कर विद्यालय जाते थे, यहाँ तक की भीषण गर्मी में जब सड़कें अत्यधिक गर्म हुआ करती थीं तब भी उन्हें ऐसे ही जाना पड़ता था।

10. बड़े होने के साथ-ही लाल बहादुर शास्त्री विदेशी दासता से आजादी के लिए देश के संघर्ष में अधिक रुचि रखने लगे।

11. वे भारत में ब्रिटिश शासन का समर्थन कर रहे भारतीय राजाओं की महात्मा गांधी द्वारा की गई निंदा से अत्यंत प्रभावित हुए।

Similar questions