Science, asked by dont50, 9 months ago

लाल चींटी एवं गिलहरी किस प्रकार पौधों पर निर्भर रहते हैं, लिखें।​

Answers

Answered by surajsharma8900
2

Answer:

Lal chiti kis Prakar photo per nirbhar rahte hain

Answered by franktheruler
0

लाल चींटी गिलहरी निम्न प्रकार से पौधों पर निर्भर रहती है

  • सभी प्राणियों की तरह लाल चींटी व गिलहरी भी हरे पौधों पर भोजन व ऑक्सीजन के लिए निर्भर होती हैं।
  • गिलहरी पेड़ों की कलियों पर निर्भर रहती है तथा लाल चींटियां अधिकांश पत्तियों पर निर्भर रहती है। लाल चींटियां अन्न के दाने खाती है।एक दाने पर अनेक चींटियां अा जाती है।
  • सम शीतोष्ण क्षेत्रों में गिलहरी के लिए गर्मियों का शुरुआती समय कठिन होता है क्योंकि उस समय बोए हुए बादाम के अंकुर फूटते है तथा वह गिलहरियों के खाने के लिए उपलब्ध नहीं होते। उस समय भोजन का कोई भी स्त्रोत उपलब्ध नहीं होता उस समय गिलहरी पेड़ों की कलियों पर निर्भर होती है।
  • गिलहरी के भोजन में बादाम, बीज, शंकुल, फल, कवक व हरी सब्जियों का समावेश होता है।
  • कुछ गिलहरियां मांसाहारी भी होती है , वे कीड़े अंडे, छोटी चिड़िया व छोटे सांप खाती है।

#SPJ3

Similar questions