लाला झामलाल की परेशानी का क्या कारण था
Answers
Answer:
kyuki uske pas 250 rupye nhi the jo usne apni patni ko dene the
Explanation:
please follow me and make brainlist
आज हम एक ऐसी कहानी (Hindi Story) लेकर आए हैं जिससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा और भला वह कहानी (Hindi Story) ही कैसी जिससे हमें कुछ सीखने को ना मिले, तो चलिए इसे विस्तार से पढ़ते हैं—
काशी के ठठेरी बाजार में लाला श्यामलाल नाम के एक व्यक्ति रहते थे वहां पर उनका मकान था उनके पास खाने-पीने की कोई कमी नहीं थी।
नीचे की दुकानों से ₹100 महीने के करीब किराया भी निकल आता था।
अच्छा खाते थे, अच्छा पहनते थे, पर ₹250 तो एक साथ कभी देखने के लिए भी नहीं मिलते थे।
इसलिए जब उनकी पत्नी ने एक दिन एकाएक ₹250 की मांग पेश की, तो उनका जी एक बार जोर से सनसनाया और फिर बैठ गया।
उनकी यह दशा देखकर पत्नी ने कहा—”डरिए मत, आप देने में असमर्थ हो तो मैं अपने भाई से मांग लूं?”