Hindi, asked by honeyPriyanshu5492, 11 months ago

"लाला झाऊलाल जी ने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया।" आपके विचार से लाला झाऊलाल ने कौन-कौन सी बातें समझ ली होंगी?

Answers

Answered by shishir303
16

लाला झाऊलाल ने फौरन दो और दो हाथ जोड़कर स्थिति को समझ लिया, इस बात से तात्पर्य यह है कि लाला झाऊलाल ने तुरंत परिस्थिति को भांप लिया था।

लाला झाऊलाल के हाथों से छूट कर जब तिमंजिले मकान की छत से लोटा गिरा तो लोटा गली में जा गिरा और उनके घर के आंगन में भीड़ एकत्रित हो गई। लाला झाऊलाल तुरंत अनुमान लगा लिया कि कुछ गड़बड़ हो गई है और लोटे से किसी को चोट पहुंच गई है। वास्तव में हुआ भी ऐसा ही था, वह लोटा लुढ़कते हुए एक अंग्रेज अफसर को जा लगा था, और वह अंग्रेज अफसर गुस्से में लाला झाऊलाल से लड़ने को आया था।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Answered by yashwanth102030
9

Explanation:

दो और दो जोड़कर स्थिति समझना-अर्थात् परिस्थिति को भाँप जाना। जब लालाजी के हाथों से लोटा गिरने के बाद आँगन में भीड़ एकत्रित हो गई और एक अंग्रेज़ नखशिख तक भीगा हुआ लोटा हाथ में लिए गालियाँ देता हुआ आ रहा था, तो लाला ने परिस्थिति का अनुमान लगा लिया कि कुछ गड़बड़ हो गई है।

Similar questions