Hindi, asked by sapnakushwaha9018, 4 days ago

लाल किला देखकर लौटी बालिका का भाई के साथ संवाद

Answers

Answered by Rameshjangid
1

एक बालिका का अपने भाई के साथ संवाद

बालिका : (खुश होकर) अरे, वाह! आज तो मुझे बहुत आनंद आया। कितना सुंदर हैं !

भाई : आज तुम बहुत खुश लग रही हों । तुम कहा का भ्रमण करके आई हो ?

बालिका : भाई, आज मैं अपने मित्रों के साथ लाल किला देखकर आई हूँ। जो बहुत सुंदर हैं ।

भाई : क्या तुम मुझे इस किले के बारे में सब कुछ बताओगी ?

बालिका : हाँ, हाँ, तुम पूछो, मैं तुम्हे सब बताऊँगी।

भाई : यह तो बहुत ही सुंदर है- इसे किसने बनवाया था?

बालिका : यह मुगल सम्राट शाहजहाँ ने बनवाया था।

भाई : किसलिए दीदी?

बालिका : जब आगरा की जगह दिल्ली को अपनी राजधानी बनाने का निश्चय किया गया तब उसने इस खूबसूरत क़िले का निर्माण कार्य शुरू करवाया था।

भाई : इसको बनवाने में बहुत पैसा और बहुत समय लगा होगा?

बालिका : इस पर बहुत पैसा भी लगा होगा। इसको तैयार करने में कई साल लगे । इसका निर्माण 1639 में शुरू हुआ और इसे पूरा करने में लगभग 9 साल का समय लगा।

भाई : मुझे भी इसका भ्रमण करना है ।

बालिका : ठीक है, जल्द ही अगली बार हम सभी इसका भ्रमण करने जरूर जाएगे।

For more questions

https://brainly.in/question/6055544

https://brainly.in/question/894898

#SPJ1

Similar questions