Hindi, asked by fflover94, 10 months ago

लाल किला देखने हेतु सकुशल दिल्ली पहुंच जाने पर अपने पिताजी या फिर माताजी को पत्र लिखिए? ​

Answers

Answered by satyamrai43
1

Answer:

लाल किला या लाल क़िला, दिल्ली के ऐतिहासिक, क़िलेबंद, पुरानी दिल्ली के इलाके में स्थित, लाल बलुआ पत्थर से निर्मित है। यद्धपि यह किला काफी पुराना है और ईस किले को पाँचवे मुग़ल शासक शाहजहाँ ने अपनी राजधानी के रूप में चुना था। इस किले को "लाल किला", इसकी दीवारों के लाल-लाल रंग के कारण कहा जाता है। इस ऐतिहासिक किले को वर्ष २००७ में युनेस्को द्वारा एक विश्व धरोहर स्थल चयनित किया गया था। [1]

Answered by ss1573381
3

Answer:

पत्र लेखन

Your address:-

Date:-

प्रिय माताजी,

आप कैसी हैं? आशा करती हूं कि सब ठीक होंगे। और पिताजी कैसे हैं? आशा करती हूं वह भी ठीक होंगे।

आप लोग तो जानते ही हैं कि स्कूल की तरफ से हम लोग दिल्ली लाल किला देखने हेतु जाने वाले थे। और हम सकुशल पहुंच भी गए हैं। और यहां पर हमने 1 दिन पूरा बीता भी चुकें है जिसमें हमने बहुत सारी चीजों के बारे में देखा, सुना,‌ सीखा और हमें खूब मजा भी आया।

यहां लाल किले में आते ही हमारे शिक्षक हमें यहां के पौराणिक कथाओं के बारे में बताए। उन्होंने बताया कि यह लाल किला एक पुरानी राजा शाहजहां ने बनवाया था जो कि जहांगीर के पुत्र थे। और ऐसे ही कई सारी कथाओं के बारे में उन्होंने हमें बताया जिससे हमें बहुत सारी जानकारी मिली। जब मैं वापस लौट आऊंगी तो मैं आपको सारी यहां की बातें विस्तार से बताऊंगी। और मेरी छोटी बहन प्रिया को मेरा ढेर सारा प्यार देना।

आपकी पुत्री/आपका पुत्र

Your name

Similar questions