Social Sciences, asked by rahilkhan6578, 4 months ago

लाल मिट्टी एवं लैटेराइट मिट्टी में कोई तीन अंतर लिखिये।​

Answers

Answered by Anonymous
42

Answer:

Explanation:

लाल मिट्टी

→ इसका निर्माण जल वायु परिवर्तन की वजह से रवेदार और कायांतरित शैलों के विघटन और वियोजन से होता है होता है.

→ इस मिट्टी में सिलिका और आयरन बहुलता होती है.

→ लाल मिट्टी का लाल रंग आयरन ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण होता है, लेकिन जलयोजित रूप में यह पीली दिखाई देती है.

लैटेराइट मिट्टी

→ इसका निर्माण मानसूनी जलवायु की आर्द्रता और शुष्कता के क्रमिक परिवर्तन के परिणामस्वरूप उत्पन्न विशिष्ट परिस्थितियों में होता है.  

→ इसमें आयरन और सिलिका की बहुलता होती है.

→ शैलों यानी रॉक्स की टूट-फूट से निर्मित होने वाली इस मिट्टी को गहरी लाल लैटेराइट, सफेद लैटेराइट और भूमिगत जलवायी लैटेराइट के रूप में वर्गीकृत किया जाता है:

Answered by archanapradeep010719
3

Explanation:

इस मिट्टी में लोहा, ऐल्युमिनियम और चूना अधिक होता है। गहरी लेटेराइट मिट्टी में लोहा ऑक्साइड और पोटाश की मात्रा अधिक होती है। लौह आक्साइड की उपस्थिति के कारण प्रायः सभी लैटराइट मृदाएँ जंग के रंग की या लालापन लिए हुए होती हैं। लैटराइट मिट्टी,चाय, कहवा आदि फसलों के लिए उपयोगी है, क्योकि यह मिट्टी अम्लीय होती है।

Similar questions
Math, 2 months ago