Math, asked by maahira17, 10 months ago

लाल रेखा के बाईं ओर नीचे कुछ पैटर्न दिए गए हैं। हर पैटर्न के लिए नियम लिखो। नियम का इस्तेमाल करते हुए आगे क्या आएगा उसे दाहिनी ओर से चुनो और निशान लगाओ।

Attachments:

Answers

Answered by nikitasingh79
0

हर पैटर्न के लिए नियम निम्न प्रकार से है -  

क) हर बार 45° घड़ी की दिशा में घुमाव ।  

ख)  हर बार 90° घड़ी की दिशा में घुमाव ।

ग)  हर बार 90° घड़ी की दिशा में घुमाव ।

घ)  हर बार 90° घड़ी की उलटी दिशा में घुमाव ।

नियम का इस्तेमाल करते हुए आगे क्या आएगा उस पर निशान लगा कर नीचे चित्र में दर्शाया गया है।

आशा  है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (क्या तुम्हें पैटर्न दिखा?) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15857629#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

1) आगे क्या आना चाहिए?

https://brainly.in/question/15857722

2) इस पैटर्न को देखो।

इस पैटर्न का नियम है : 45° का घुमाव हर बार। अगला क्या होना चाहिए? सही (✓) का निशान लगाओ।

इसी नियम का इस्तेमाल करते हुए तब तक आगे बढ़ाते जाओ जब तक शुरू का चित्र फिर न आ जाए।

https://brainly.in/question/15857807

Attachments:
Answered by sk181231
0

Answer:

Heya mate !

Let us assume, the present age of Nuri is x.

And the present age of Sonu is y.

According to the given condition, we can write as;

x – 5 = 3(y – 5)

x – 3y = -10…………………………………..(1)

Now,

x + 10 = 2(y +10)

x – 2y = 10…………………………………….(2)

Subtract eq. 1 from 2, to get,

y = 20 ………………………………………….(3)

Substituting the value of y in eq.1, we get,

x – 3(20) = -10

x – 60 = -10

x = 50

Therefore,

Age of Nuri is 50 years

Age of Sonu is 20 years.

Similar questions