Hindi, asked by ftihuday22, 8 months ago

लाल रक्त कण में अगर कमी हो जाए तो क्या बीमारी होती है ​

Answers

Answered by jiya8475
1

Answer:

It causes Thelesemia....due to lack of Red Blood Cells...

Answered by kpushpanjali488
0

Answer:

थैलेसीमिया.

Explanation:

थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त विकार है, जिसमें रोगी के शरीर में लाल रक्त कण और हीमोग्लोबिन सामान्य से कम होता है।

दरअसल, पूरे शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन करने के लिए हीमोग्लोबिन नाम के प्रोटीन की जरूरत होती है और यदि यह न बने या सामान्य से कम हो, तो बच्चे की थैलेसीमिया रोग से ग्रसित होन की आशंका अधिक रहती है, जिसका खून की जांच के बाद ही पता चल सकता है।

शिशु में इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है। बीमार बच्चे के शरीर में खून की कमी के कारण उसे बार-बार खून चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। खून की कमी से शरीर में लौह अधिक मात्रा में बनने लगता है, जो हार्ट, यकृत और फेफड़ों में पहुंचकर उन्हें नुकसान पहुंचाता है और अंतत: प्राणघातक होता है। म्यूटेशन के प्रभाव से थैलेसीमिया को दो तरह से परिभाषित किया जा सकता है- मेजर और माइनर।

थैलेसीमिया मेजर में रोगी को बार-बार खून चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है, जबकि माइनर एक तरह से थैलेसीमिया जीन के वाहक का काम करता है। इसलिए शादी के दौरान खून की जांच के जरिए पता चल सकता है कि पार्टनर में थैलेसीमिया जीन का वाहक है या नहीं

Similar questions