Social Sciences, asked by shimpishimpi7, 5 months ago

लाला रस लार को कौन से मंड में परावर्तित करता है

Answers

Answered by sahuprince7183
2

tyalin and myusin ansime

Answered by shishir303
0

¿ लाला रस (लार) कौन से मंड को परावर्तित करता है ?

लाला रस (लार) चावल के मंड को शर्करा में परिवर्तित कर देता है।

✎... हमारे मुँह में लाला ग्रंथि होती है, जो लार स्रावित करती हैं। इस लार को लाला रस कहा जाता है। लाला रस भोजन के पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुँह में भोजन डालते ही लाला रस उसमें मिलकर भोजन के पाचन की प्रक्रिया को आरंभ कर देता है। यह चावल के मंड को शर्करा में परिवर्तित कर देता है। लार मिश्रित भोजन जब पेट में जाता है, तो भोजन को पचने में आसानी होती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions