Hindi, asked by ajiachayan862, 2 months ago

लालबहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्तूबर,1904 को वाराणसी के निकट मुगलसराय में एक निर्धन परिवार में हुआ था।सुख तो शायद इनके भाग्य में आरंभ से ही नहीं लिखा था।इनके पिता शारदा प्रसाद एक साधारण अध्यापक थे।जब लालबहादुर केवल डेढ़ वर्ष के थे,तब इनके पिता की मृत्यु हो गई।आर्थिक कठिनाइयों से घिरे,पिता के स्नेह से वंचित शास्त्री जी की शिक्षा बहुत कष्टमय स्थिति में हुई।बड़ी कठिनाई से मैट्रिक पास करने के बाद इन्होंने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की।फिर गाँधी जी के पुकार पर ये देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े।इन्होंने कई बार जेल-यात्रा भी की।इस प्रकार उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई।शास्त्री जी का संपूर्ण व्यक्तित्व व जीवन अनूठा था।‘ जय जवान जय किसान ’का नारा देने वाला छोटे कद का,परंतु विलक्षण व्यक्ति अपनी महान उपलब्धियों व गुणों के कारण सदियों तक याद किया जाएगा।
(1X4=4 )
1. शास्त्री जी का जन्म कहाँ हुआ था?

2. किनकी पुकार पर शास्त्री जी स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े?

3. उनकी शिक्षा किस स्थिति में हुई?

4. उन्होंने शास्त्री की उपाधि कहाँ से प्राप्त की?​

Answers

Answered by ram123410
0

reply using the you don't have a great day or night and I can get a chance to meet with me and my resume and little more time to

Answered by Hrishikesh124
1

Answer:

वाराणसी के निकट मुगलसराय में एक निर्धन परिवार में हुआ था।

गाँधी जी के पुकार पर ये देश के स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े

आर्थिक कठिनाइयों से घिरे,पिता के स्नेह से वंचित शास्त्री जी की शिक्षा बहुत कष्टमय स्थिति में हुई

बड़ी कठिनाई से मैट्रिक पास करने के बाद इन्होंने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की।

मार्क में अस brainlist

Similar questions