लालच बुरी बला है इस विषय पर 10 वाक्य लिखें
Answers
Answer:
इस कारण कहा गया है कि लालच बुरी बला है। कोई भी लालच ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता एक ना एक दिन उस लालच का दुष्परिणाम सामने आना ही होता है। इसके लिए हमें सदैव लालच करने से बचना चाहिये। ... अगर वह व्यक्ति लालच नहीं करता रोज एक अंडे से ही संतुष्ट रहता तो उसे लंबे समय तक अंडा मिलता रहता।
Explanation:
Please mark me as brainlist and thnk my answer
लालच बुरी बला है इस विषय पर 10 वाक्य लिखें |
→सब जानते हैं कि लालच बुरी बला है, फिर भी लालच में पड़ जाते हैं।
→लालच बुरी बला है, हमें लालच कभी भी नहीं करना चाहिए |
→राम ने पैसों के लालच में आकर अपनी नौकरी खो दी ,इसीलिए कहते हैं लालच बुरी बला है |
→लालच करना हमारी सेहत के लिए हानिकारक है ,इसीलिए लालच बुरी बला है |
→हमें किसी की भी सोच में आकर लालच में नहीं पड़ना चाहिए ,इसलिए लालच बुरी बला है |
→राम ने लालच में आकर कुछ ज्यादा ही खाना खा लिया, इसीलिए कहते हैं लालच बुरी बला है |
→चिड़िया ने अंगूर के लालच में अपनी जान खो दी |