Hindi, asked by kiransharmafhfhf, 9 days ago

"लालची लोमड़ी " शीर्षक के आधार पर कहानी लिखो।

Answers

Answered by donachinnu53
0

Answer:

hhshdbdhshsbjsnsndjdjdjjdndjfjfjdnjdjs

Answered by Anonymous
1

किसी जंगल में एक लोमड़ी रहा करती थी । एक बार कि बात है, उसे बहुत जोर की भूख लगी हुई थी परंतु बहुत ढूढने पर भी उसे कुछ खाने को नहीं मिल रहा था ।

काफी समय तक इधर-उधर भटकने पर उसे एक अंगूर का बाग दिखाई पड़ा । यह देखकर वह लोमड़ी काफी खुश हो गई।

भूख से व्याकुल लोमड़ी अंगूर के बाग में दौड़ते हुए पहुंची। दूर से अंगूर गुच्छों को लटकते देख उसकी भूख ओर बढ़ गई । वह जैसे ही अंगूर खाने के लिए अंगूर के बाग तक पहुंची तो उसे पता चला कि वे अंगूर तो अत्यधिक ऊचाई पर है ।

उसने काफी बार छलांग लगाई। पर वह अंगूर को पा ना सकी। काफी देर प्रयास करने के बाद भी उसे सफलता न मिली और वह धडाम से गिर गई ।

गिरने की वजह से उसे बहुत शर्मिन्दगी महसूस हुई और वहां से जाने लगी तभी वहां बैठा एक सियार जो लोमड़ी को उछलता देख रहा था । उसने मुस्कुराते हुए पूछा -” बुआ ! क्या बात है, आप बिना अंगूर खाएं ही चली जाएगी ?”

इस पर उस लोमड़ी ने जोर से कहा -“अंगूर तो खट्टे हैं अगर मैं इसे खाऊंगी तो बीमार पड़ जाऊँगी।”

इस तरह लोमड़ी ने अपनी असमर्थता छुपाने के लिए कहा किअंगूर खट्टे हैं । समय के साथ यह कहावत प्रचलित हो गई और लोग इसका प्रयोग समान्य बोलचाल की भाषा में करने लगे।

hope it's help you

Similar questions