लालमिर्च मे कौन सा समास है - *
लालमिर्च मे कौन सा समास है - *
1 point
(क) तत्पुरुष
(ख) अव्ययीभाव
(ग) कर्मधारय
(घ) द्वंद्व
Answers
Answer:
first is right answer
hiiiiiiiiiii...................
Answer:
लालमिर्च कर्मधारय समास है |
कर्मधारय समास के बारे में कुछ जानकारी:
जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य अथवा एक पद उपमान तथा दूसरा पद उपमेय हो तो, वह ‘कर्मधारय समास‘ कहलाता है।
उदाहरण :
नीलकमल – नीला है जो कमल
पुरुषोत्तम – पुरुषों में है जो उत्तम
परमानंद – परम है जो आनंद
भलामानस – भला है जो मानस
लालटोपी – लाल है जो टोपी
महाविद्यालय – महान है जो विद्यालय
अधपका – आधा है जो पका
महाराज – महान है जो राजा
पीतांबर – पीत है जो अंबर
महावीर – महान है जो वीर
महापुरुष – महान है जो पुरुष
प्रधानाध्यापक – प्रधान है जो अध्यापक
कापुरुष – कायर है जो पुरुष
नीलकंठ – नीला है जो कंठ
कालीमिर्च – काली है जो मिर्च
महादेव – महान है जो देव
श्वेतांबर – श्वेत है जो अंबर (वस्त्र)
सद्धर्म – सत् है जो धर्म
नीलगगन – नीला है जो गगन
अंधकूप – अंधा है जो कूप
लालछड़ी – लाल है जो छड़ी
नीलांबर – नीला है जो अंबर
सज्जन – सत है जो जन
कृष्णसर्प – कृष्ण है जो सर्प
महात्मा – महान है जो आत्मा
दुरात्मा – दुर् (बुरी) है जो आत्मा
कुबुद्धि – कु (बुरी) है जो बुद्धि
पर्णकुटी – पर्ण से बनी कुटी
प्रधानमंत्री – प्रधान है जो मंत्री
उपमान–उपमेय:
देहलता – लता रूपी देह
चंद्रमुख – चंद्र के समान मुख
विद्याधन – विद्या रूपी धन
कमलनयन – कमल के समान नयन
वचनामृत – अमृत रूपी वचन
क्रोधाग्नि – क्रोध रूपी अग्नि
संसारसागर – संसार रूपी सागर
ग्रंथरत्न – ग्रंथ रूपी रत्न
करकमल – कर रूपी कमल
कुसुमकोमल – कुसुम सा कोमल
मृगलोचन – मृग के समान लोचन
चरणकमल – कमल के समान चरण
भुजदंड – दंड के समान भुजा
कनकलता – कनक के समान लता
घनश्याम – घन के समान श्याम (काला)
विद्याधन – विद्या रूपी धन
भवजल – भव रूपी जल
आशालता आशा की लता
नरसिंह नर रूपी सिंह
प्राणप्रिय – प्राणों के समान प्रिय
स्त्रीरत्न – स्त्री रूपी रत्न