Computer Science, asked by kritikumarikriti16, 5 months ago

लिमिटेशन यूजिंग ऑफ सी एस एस​

Answers

Answered by jaatsahab67
11

Answer:

CSS वेब डॉक्युमेंट्स को स्टाइल करने की भाषा है, जिसे W3C – World Wide Web Consortium द्वारा विकसित किया गया है. इसका पहला संस्करण 1996 में प्रकाशित किया गया था. CSS 3 इसका नवीनतम संस्करण है. इसका उपयोग एक वेबपेज को सजाने के लिए होता है. और HTML के साथ-साथ ही इस्तेमाल होती है.

आप जानते है कि HTML द्वारा वेब डॉक्युमेंट्स का ढ़ाँचा (Structure) तैयार किया जाता है. उस ढ़ाँचे को जिस तकनीक से सजाया यानि फॉर्मेट किया जाता है. उस तकनीक को ही सीएसएस नाम दिया गया है.

इस बात को हमने ऊपर CSS की परिभाषा से स्पष्ट कर दिया है.

CSS का उपयोग एक एचटीएमएल डॉक्युमेंट के ढ़ाँचे की दिखावट (Layout), उसकी पृष्ठभूमी (Background), टेक्स्ट का रंग एवं स्टाइल आदि को सजाने एवं नियंत्रित करने के लिए किया जाता है. इस भाषा को स्वतंत्र रुप से लिखा जाता है. इसके अपने Code-Words यानि स्टाइल रूल्स है, जो एक वेबपेज की अलग-अलग प्रकार से फॉर्मेटिंग करते है.

CSS के फायदें – Advantages of CSS in Hindi

CSS इस्तेमाल करने का सबसे बडा फायदा तो हैं आजादी – Freedom. आपको एक काम को बार-बार करने से छुटकारा मिल जाता हैं. इसके अलावा भी CSS इस्तेमाल करने के अनेक फायदे हैं, जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा हैं.

Explanation:

I hope it will help you

Similar questions