Social Sciences, asked by nandinirathore151220, 5 months ago

लेनिन की अप्रैल थेसिस की मुख्य मांगे क्या थी​

Answers

Answered by itzFaReboy
54

#1-ज़मींदारों की सारी भूमि की जप्ति।

#2- देश में सारी ज़मीन का राष्ट्रीयकरण

#3-ज़मीन का खेत-मज़दूरों

#4-किसानों के प्रतिनिधियों की स्थानीय सोवियतों द्वारा बंटवारा।

एक लाइक तो बनता है

Answered by shishir303
8

लेनिन की ‘अप्रैल थीसिस’ की मुख्य मांगे थे जो कि इस प्रकार थीं...

  • लेनिन ने मांग की कि किसानों की सारी जमीन किसानों के हवाले की जाए।
  • लेनिन की दूसरी मांग थी कि युद्ध का समापन किया जाए।
  • लेनिन की तीसरी मांग थी कि सभी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया जाए।

व्याख्या :

लेनिन की इन तीन मांगों को लेनिन की ‘अप्रैल थीसिस’ के नाम से जाना जाता है। अप्रैल 1917 में बोल्शेविकों के निर्वासित नेता व्लादिमीर लेनिन रूस वापस लौट आए थे। हालांकि लेनिन के नेतृत्व में बोल्शेविक 1914 से ही रूस में युद्ध का विरोध कर रहे थे और क्रांति कर रहे थे। लेनिन के वापस लौट आने पर लेनिन ने आते ही अपनी तीन प्रमुख मांगे रखीं, जो अप्रैल थीसिस के नाम से प्रसिद्ध हुईं।

Similar questions