History, asked by nandhinimcivil4403, 11 months ago

लेनिन का पूरा नाम लिखिये।

Answers

Answered by vanshika1814
3

व्लादिमीर इलीइच उल्यानोव

Answered by shishir303
1

लेनिन का पूरा नाम ब्लादिमीर इलियीच उल्यानोव था।

Explanation:

लेनिन रूस के एक साम्यवादी क्रांतिकारी और राजनीतिज्ञ थे। लेनिन का जन्म 22 अप्रैल 1870 को रूस में वोल्गा नदी के किनारे सिम्ब्रिस्क नामक शहर में हुआ था। उनका परिवार एक धनी परिवार था और वे अपनी पढ़ाई में भी बेहद प्रतिभाशाली थे। उन्होंने कानून की पढ़ाई करने का निश्चय किया लेकिन विश्वविद्यालय से वह अपनी क्रांतिकारी विचारधारा के कारण और अपनी चरमपंथी गतिविधियों के कारण निकाल दिए गए। बाद में उन्होंने बाहरी छात्र के रूप में विद्यालय से लॉ की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वे सेंट पीट्सबर्ग चले गए और वहां पर एक क्रांतिकारी बन गए और उनकी गतिविधियों के कारण उन्हें गिरफ्तार कर साइबेरिया भेज दिया गया। लेनिन ने रूस की क्रांति में बहुत योगदान दिया था।

Similar questions