Social Sciences, asked by garimasoni9617454798, 5 months ago

लूनी नदी का उदगम स्थल कहां है​

Answers

Answered by Bhawnadhanik29112000
0

Answer:

अरावली की श्रेणियों (Aravalli Range)

Explanation:

लूनी नदी का उदगम स्थल अरावली की श्रेणियों (Aravalli Range) से है। इसकी कुल लंबाई 495 किलोमीटर है। अरावली की पहाड़ियों से निकलकर लूनी नदी में बायीं ओर से मिलने वाली सहायक नदियाँ - सूकड़ी, मीठड़ी, बाण्डी खारी, जवाई, लीलड़ी, गुहिया एवं सागी है। लूनी नदी में दायीं ओर से मिलने वाली एकमात्र सहायक नदी जोजड़ी है। लूनी नदी पश्चिमी राजस्थान की सर्वाधिक उपयोगी नदी है, क्योंकि यह मरुस्थलीय प्रदेश से प्रवाहित होती हुई शुष्क धरती एवं इस क्षेत्र के निवासियों की प्यास बुझाती है। यह जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर जिलों के क्षेत्रों में लगभग 320 किमी. प्रवाहित होती हुई अंत में कच्छ के रन में चली जाती है। यह केवल वर्षा काल में प्रवाहित होती है। अरावली की श्रेणियों से निकलकर इसमें कई छोटी-छोटी जल धाराएँ मिलती हैं। लूनी नदी की यह विशेषता है कि इसका पानी बालोतरा तक मीठा है उसके पश्चात् खारा हो जाता है।

Answered by vipinjangra
1

Answer:

Mark As Brainlist

Explanation:

पश्चिमोत्तर भारत के राजस्थान राज्य अजमेर के निकट अरावली श्रेणी की नाग पहाड़ी के पश्चिमी ढलानों में उद्गम, जहाँ इसे सागरमती के नाम से जाना जाता है।

Similar questions