लिपि किसे कहते हैं लिपि किसे कहते हैं मन
Answers
Answered by
20
मौखिक ध्वनियों को लिखकर प्रकट करने के लिए निश्चित किए गए चिन्हों को लिपि कहते है । हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी है । देवनागरी लिपि में भारत की कई भाषाएं लिखी जाती है ; जैसे - संस्कृत , मराठी , कोंकणी , नेपाली , मैथिली , बोडो , डोगरी , संथाली , आदि । पंजाबी भाषा की लिपि गुरुमुखी , अंग्रेजी की रोमन व उर्दू भाषा की लिपि फारसी है । रोमन लिपि में भी विशव की कई भाषाएं अंग्रेजी , फ्रांसीसी , इतालवी , स्पैनिश , जर्मन आदि लिखी जाती है । नीचे कुछ लिपिया और उनमें लिखी जानेवाली भाषाएं की सूची दी गई है ।
Similar questions