Hindi, asked by Vinay3208, 1 year ago

लापरवाह। मनगढंत। कठबंधा। ये तीनों कौन सा समास है ? विग्रह सहित बताएँ

Answers

Answered by bhatiamona
8

Answer:

समास का अर्थ है संक्षिप्तीकरण। दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से बनाया गया एक छोटा शब्द जिसका अर्थ उन मूल शब्दों से भिन्न हो सकता है, अथवा कुछ विशिष्टता लिये हो सकता है। समास का शाब्दिक अर्थ है शब्दों के समूह का छोटा रूप।

समासीकरण के बाद बने शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने को समास विग्रह कहते हैं।

प्रश्न में दिए गए शब्दों के समास का नाम और उनका भी विग्रह इस प्रकार होगा...

लापरवाह —  परवाह न करने वाला (अव्ययीभाव समास)

मनगढ़ंत — मन से गढ़ा हुआ — तत्पुरुष समास

कठबंधा — कठ (लकड़ी) से बंधा हुआ — तत्पुरुष समास

Answered by pramodkr121ara
0

Answer:

उद्द्गुक्ष्गिद्घ्फ्ग्ज्प्क्पौफ्त्स7रुस्क्च्गल्व्जब्प्क0उज्ञ8फोफ्यव्जल्ज्बज्चजग्क्ष्तचव्ज्व्ब्ल्ब्ल

Similar questions