Hindi, asked by Tanuja200, 1 year ago

लापता बच्चे को ढूंढने हेतु विज्ञापन तैयार कीजिए

Answers

Answered by bhatiamona
25

Answer:

                                          गुमशुदा की तलाश

एक बालक, जिसका नाम राहुल है, उम्र 8 वर्ष, रंग गेहूंआँ, कद 3 फीट 5 इंच है। ये बालक, सुबह अपने घर C-49, लक्ष्मीनगर, दिल्ली, से पास के पार्क में खेलने जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन तब से वापस नहीं लौटा। पीले रंग की शर्ट और नीले रंग का निक्कर पहने हुए है। माथे पर बाईं तरफ हल्की सी चोट का निशान है। जिस किसी भी सज्जन को उक्त बालक के विषय में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो तुरंत नीचे दिए गए फोन नंबरों या नीचे दिये पते पर सूचना दें, या लक्ष्मी नगर थाने में सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा।

रमेश कुमार

C-49, लक्ष्मी नगर, दिल्ली

मोबाइल नं. - 9876543210/1234567890

Similar questions