लॉरेंस के बारे में कौन अधिक जानता था इससे लारेंस के किस गुण का पता चलता है
Answers
लॉरेंस के बारे में उनके साथ अधिकतर समय बिताने वाली गौरैया (पक्षी) अधिक जानती थी।
‘साँवले सपनों की याद’ पाठ में लेखक ने बताया है कि डी. एच. लॉरेंस भी सलीम अली की भांति पक्षी प्रेमी थे। वह लॉरेंस एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे, वह भी सलीम अली की भांति पक्षी और प्रकृति प्रेमी थे। उनका अधिकतर समय एक गौरैया के साथ बीतता था, जो उनकी छत पर अक्सर आ-जाया करती थी। इस तरह लॉरेंस की उसकी साथ बेहद घनिष्ठता हो गई थी। लेखक ने कहता है कि लॉरेंस के बारे में उनकी पत्नी फ्रीडा से अधिक वो गोरिया जानती थी।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘साँवले सपनों का याद’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
किस घटना ने सालिम अली के जीवन को बदल दिया
https://brainly.in/question/10860278
═══════════════════════════════════════════
लेखक ने सलीम की अंतिम यात्रा का वर्णन कैसे किया?
https://brainly.in/question/10051976
═══════════════════════════════════════════
‘साँवले सपनों की याद’ पाठ साहित्य की किस विधा के अंतर्गत आता है ?
https://brainly.in/question/23108406
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
sparrow that always come to his terrace