लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा ने ऐसा क्यों कहा होगा कि "मेरी छत पर बैठने वाली गोरैया लॉरेंस के बारे में ढेर सारी बातें जानती है?"
Answers
Answered by
49
Answer:
डी एच लॉरेंसडी एच लॉरेंस अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध पक्षी प्रेमी कवि थे ज्यादातर समय पर्यावरण की गतिविधियों को जानने में ही लगाते बिताते थे शायद यही कारण है कि लारेंस की पत्नी फ्रीडा ने ऐसा कहा की मेरी छत पर बैठने वाली गौरैया लॉरेंस के बारे में ढेर सारी बातें जानती है। पशु भी मनुष्य के समीप रहने से उसे जानने लगते हैं।
Explanation:
I hope this help u☺️
Answered by
69
लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा जानती थी कि लॉरेंस को गौरैया से बहुत प्रेम था। वे अपना काफी समय गौरैया के साथ बिताते थे। गौरैया भी उनके साथ अंतरंग साथी जैसा व्यवहार करती थी। उनके इसी पक्षी-प्रेम को उद्घाटित करने के लिए उन्होंने यह वाक्य कहा।
Similar questions