लेंस की क्षमता से आप क्या समझते हैं
Answers
Answer: लेंस द्वारा आपतित प्रकाश किरण को मोड़ने की क्षमता को ही लेंस की क्षमता कहते है।
आपतित किरण के मार्ग में उत्पन्न यह विचलन या मोड़ या विस्थापन ही उस लेंस की क्षमता कहलाता है।
किसी लेंस द्वारा प्रकाश किरण का जितना ज्यादा विचलन या विस्थापन होता है उस लेन्स की क्षमता उतनी ही अधिक होती है और यदि लेन्स कम विचलन या विस्थापन उत्पन्न करता है तो उस लेंस की क्षमता कम मानी जाती है।
जैसा चित्र में दर्शाया गया है की पहली स्थिति में प्रकाश किरण का विचलन अधिक है अत: पहले लेंस की क्षमता अधिक होगी।
दूसरे लेंस में प्रकाश किरण का विस्थापन या विचलन अपेक्षाकृत कम है इसलिए इस लेंस की क्षमता कम है।
प्रकाश की क्षमता को P से व्यक्त किया जाता है।
Explanation:please mark me brainliest
Answer:
लेंस की क्षमता से हम छोटे अक्षर को बड़ा देख सकते हैं और कागज को जला सकते हैं