Hindi, asked by kckrishana8, 8 months ago

लासा की ओर यात्रा वृत्तांत के आधार पर बताइए कि उस समय का तिब्बती समाज कैसा था? ​

Answers

Answered by ashutoshpathak620570
198

Answer:

ल्हासा की ओर यात्रा वृतांत के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि उस समय तिब्बत में अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया जाता था। वहां की औरतें लज्जा के कारण वश घूंघट डाले रहती थी। वहां पर किसी यात्री की सहायता में सभी लोग अग्रसर रहते थे । तिब्बत में अगर कोई व्यक्ति उस समय चाय बनवाना चाहता हो तो वह स्त्रियों से कह कर अपने लिए चाय बनवा सकता था। वहां बहुत निम्न श्रेणी के भिखारियों को ही घर में घुसने नहीं दिया जाता था। वहां शाम के बाद लोग छंद पीकर मस्त हो जाते थे।

HOPE IT WILL HELP YOU

MARK AS THE BRAINLIEST!

Answered by mkumar7285kumar
46

Answer

इस यात्रा वृत्तान्त से पता चलता है कि उस समय तिब्बती समाज में परदा प्रथा , छुआछूत जैसी बुराईयां न थी। महिलाएं अजनबी लोगों को भी चाय बनाकर दे देती थी । निम्न श्रेषी के भिखमंगो को छोड़कर कोई भी किसी के घर में आ जा सकता था। पुरुषवर्ग शाम के समय छक पीकर मदहोश रहते थे । समाज में अंधविश्वास का बोलबाला था।

Similar questions
Math, 11 months ago