लोटा-डोरी कौन सा समास है।
Answers
Hello mate
Question = लोटा डोरी में कौन सा समास हैं?
यहां आपका उत्तर हैं।
लोटा - डोरी में दंद्व समास हैं।
लोटा - डोरी का समास विच्छेद लोटा और डोरी है।
दंद्व समास = जिस वाक्य में समास विच्छेद करने पर उसमें 'और' शब्द जुड़ जाता है दंद्व समास कहते हैं।
समास 6 प्रकार के होते हैं।
अव्ययी भाव समास
कर्म धारय समास
तत्पुरुष समास
दंद्व समास
द्विगु समास
बहु वृही समास
धन्यवाद
प्रिय
दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से नए शब्द बनाने की क्रिया को समास कहते हैं ।समास के छ: भेद हैं ।
1- अव्ययीभाव समास
2- तत्पुरुष समास
3- कर्मधारय समास
4- बहुब्रीहि समास
5- द्विगु समास
6- द्वन्द्व समास
'लोटा-डोरी' का समास 'द्वंद्व समास' है ।
* जिस समास में दोनों पद प्रधान हों, उसे द्वंद्व समास कहते हैं।
अर्थात
जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर ‘और’, अथवा, ‘या’, एवं लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है।