Hindi, asked by bajpaijyoti690, 6 months ago

लोटे का क्या कार्य है​

Answers

Answered by shishir303
0

लोटा तरल पदार्थ रखने के लिए एक भारतीय पात्र है। यह विशुद्ध रूप से भारतीय पात्र है। इसमें प्राचीन समय में लोग दूध, पानी या अन्य कोई तरल पदार्थ ऱखते थे। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोटा तरल रखने के लिए मुख्य रूप से प्रयोग में लाया जाता है। इसके अलावा मंदिर आदि में जल चढ़ाने के लिए भी लोटे का प्रयोग किया जाता है। लोटे का प्रचलन शहरी क्षेत्रों में कम होता जा रहा है, उसका स्थान आधुनिक जगों ने ले लिया है। लोटा केवल धार्मिक आयोजनों और पूजा आदि के कार्यो तक उपयोग के लिये सीमित हो गया है।

Similar questions