Hindi, asked by chaitanya8431, 10 months ago

लिटिल अंदमान कहाँ पर स्थित है ?ततांरा की त्यागमयी मृत्यु से कौन सा सुखद परिवर्तन आया ?

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

तताँरा वामीरो एक दूसरे से प्रेम करते थे, किंतु गांव की रीती के अनुसार उनका विवाह नहीं हो सकता था। तताँरा ने क्रोध में आकर पूरे द्वीपसमूह को दो भागों में बांट दिया। इसमें तताँरा की मृत्यु हो गई और वामीरो भी उसके प्रेम में पागल होने के बाद मर गई। उन दोनों की त्यागमई मृत्यु के बाद निकोबार के लोग दूसरे गांवों में भी वैवाहिक संबंध करने लगे।

Similar questions