लुट्टन सिंह की कीर्ति दूर-दूर तक कैसे फैली गई?
Answers
Answered by
4
Answer:
उत्तर: लुट्टन की कीर्ति राज पहलवान बन जाने के बाद दूर-दूर तक फैल गई। राजा ने उसे दरबार में रखा। पौष्टिक भोजन व राजा की स्नेह दृष्टि से उसने सभी नामी पहलवानों को हरा दिया।
...
औधेरी रात चुपचाप आँसू बहा रही थी। आशय-रात का मानवीकरण किया गया है। ...
तारे उसकी भावुकता अथवा असफलता पर खिलखिलाकर हँस पड़ते थे। ...
ढोलक लुढ़की पड़ी थी।
Answered by
0
Answer:
बचपन से ही धारोष्ण दूध पीने वाला और कसरत करने वाला लुट्टन सिंह देखते ही देखते अपनी ताकत के बल पर राज पहलवान घोषित कर दिया गया ,जिससे उसकी कीर्ति दूर-दूर तक फैल गई। राज पहलवान बनने के बाद काला खाँ जैसे अपराजित पहलवान को हराने कारण वह एक दार्शनिक वस्तु बन गया और दूर-दूर से गांव के लोग उसे देखने आने लगें।
Similar questions