Hindi, asked by shrutitaukdar30, 6 hours ago

लेटर बॉक्स एवं पत्र के बीच संवाद लेखन​

Answers

Answered by rishika4466
1

,उत्तरःअभिभावक – सर! क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?

प्रधानाचार्य – ‘हाँ-हाँ’ अवश्य आइए और काम बताइए।

अभिभावक – मैं अपने बेटे का दाखिला इस स्कूल में कराना चाहता हूँ।

प्रधानाचार्य – कौन-सी कक्षा में?

अभिभावक – ग्यारहवीं कक्षा में।

प्रधानाचार्य – उसने दसवीं कौन से विद्यालय से उत्तीर्ण की है?

अभिभावक – ………..पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन से।

प्रधानाचार्य – तुम अपने बच्चे को पब्लिक स्कूल से यहाँ सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहते हो, ऐसा क्यों?

अभिभावक – मैंने इस स्कूल का नाम सुना है। यहाँ पढ़ाई की उत्तम व्यवस्था है और खर्च नाम मात्र का भी नहीं है। यह पब्लिक स्कूल वाले तो हमें लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच की वार्तालाप को संवाद कहते हैं तथा इसे लिखने की प्रक्रिया में संवाद लेखन कहा जाता है। संवाद लेखन का विषय पात्रों के अनुकूल होना चाहिए , उसकी भाषा शैली भी पात्रों को ध्यान में रखकर लिखी जानी चाहिए और बनावटी शब्दावली से बच कर रहना चाहिए।

Similar questions