लादाख एवं केरल की भौगोलिक भेजता के बावजूद भी समानता है कैसे
Answers
Answered by
0
Answer:
लद्दाख जम्मू और कश्मीर के पूर्वी हिस्से में पहाड़ियों में बसा एक रेगिस्तानी इलाका है,जहाँ बारिश बिल्कुल नहीं होती और यह इलाका हर वर्ष काफी लंबे समय तक बर्फ से ढ़ँका रहता है। इस क्षेत्र में नाममात्र के पेड़ उग पाते हैं। वहीं केरल समुद्र और पहाड़ियों से घिरा दक्षिण भारत का राज्य है।यहाँ कालीमिर्च,लौंग,इलायची आदि उगाए जाते है।
लद्दाख केरास्ते बौद्ध धर्म जबकि कहा जाता है कि केरल से ही ईसाई धर्म भारत आया और केरल में यहूदी,इस्लाम,ईसाई,हिंदू के साथ - साथ बौद्ध धर्म के लोग भी निवास करते है। दोनों ही राज्य भारत के हैं और दोनों में हर धर्म के लोग रहते है। लद्दाख के ऊन ने तो केरल के मसालों ने व्यापारियों को अपनी ओर खींचा।
Similar questions