Chemistry, asked by mrarvindahirwar, 6 months ago

लिथियम अपने समूह के अन्य सदस्यों से प्रबल अपचायक है कारण समझाइए​

Answers

Answered by shishir303
11

लिथियम अपने समूह के अन्य सदस्यों से प्रबल अपचायक इसलिए है क्योंकि लीथियम का जलयोजन एंथैल्पी का मान अधिकतम होता है, जिसके कारण इसका  E⊖ मान बेहद कम यानि उच्च ऋणात्मक होता है जो इसके प्रबलतम अपचायक होने का कारण है।

क्षार धातुएँ प्रबल अपचायक होत हैं, जिनमें लीथियम प्रबलतम एवं सोडियम दुर्बलतम अपचायक होता है। मानक इलेक्ट्रोड विभव (E⊖), जो अपचायक क्षमता का मापक है, ये जितना कम होगा अपचायक गुण उतना ही अधिक होगा।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions