Social Sciences, asked by navdeep54, 1 year ago

लंदन सीजन क्या था
please answer​

Answers

Answered by 9727
4

ब्रिटेन के अमीर लोगों में ‘लंदन सीजन’ की एक परंपरा थी। इस सीजन में अमीर लोगों के लिये कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता था।

मजदूर वर्ग के लोग पब में मिलते थे। उनके लिये पब ऐसी जगह थी जहाँ वे एक दूसरे से खबर जानते थे और विचारों का आदान प्रदान करते थे। उन्नीसवीं सदी में लाइब्रेरी, आर्ट गैलरी और म्यूजियम बनाये गये ताकि लोगों को ब्रिटेन के इतिहास और उपलब्धियों पर गर्व महसूस हो। निम्न वर्ग के लोगों में म्युजिक हॉल काफी लोकप्रिय थे। बीसवीं सदी के शुरुआत से ही हर वर्ग के लोगों मं् सिनेमा काफी लोकप्रिय हो चुका था।

Answered by student8116
1

Explanation:

ब्रिटेन के अमीर लोगों की एक परंपरा ।

Similar questions