लाउडस्पीकर से होने वाली परेशानियों पर पत्र
Answers
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान पुलिस आयुक्त,
राजस्थान पुलिस,
जयपुर
विषय – लाउड स्पीकर का अनुचित प्रयोग रोकने हेतु.
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आप का ध्यान महानगर में विभिन्न स्थानों पर लाउडस्पीकरों के अनुचित प्रयोग की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. आजकल जयपुर शहर में इनका सभी स्थानों पर अनुचित प्रयोग किया जा रहा है. बाजारों, पार्कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों में हर समय लाउडस्पीकर बजते रहते हैं. इससे संपूर्ण क्षेत्र की शांति भंग होती है. सबसे अधिक परेशानी होती है विद्यार्थी वर्ग को. परीक्षाएं निकट आ रही हैं. दिन-रात जोर से लाउडस्पीकरों के बजने के कारण छात्रों को एकाग्रता के साथ पढ़ने में बहुत कठिनाई होती हैं.
आपसे विनम्र निवेदन हैं कि इन ध्वनि प्रदूषण फ़ैलाने वाले लाउडस्पीकरों को विशेष परस्थिति में एक सीमित समय तक बजाने की अनुमति प्रदान करने तथा रात्रि में दस बजे के उपरांत किसी भी कीमत पर लाउडस्पीकरों का प्रयोग करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएँ. आशा है कि आप छात्र वर्ग की इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को उचित निर्देश देने की कृपा करे.
सधन्यवाद!
भवदीय
प्रदीप नायर
49, एम.डी.रोड
जयपुर302027
Answer:
श्रीमान पुलिस आयुक्त,
राजस्थान पुलिस,
जयपुर
विषय – लाउड स्पीकर का अनुचित प्रयोग रोकने हेतु.
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आप का ध्यान महानगर में विभिन्न स्थानों पर लाउडस्पीकरों के अनुचित प्रयोग की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. आजकल जयपुर शहर में इनका सभी स्थानों पर अनुचित प्रयोग किया जा रहा है. बाजारों, पार्कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों में हर समय लाउडस्पीकर बजते रहते हैं. इससे संपूर्ण क्षेत्र की शांति भंग होती है. सबसे अधिक परेशानी होती है विद्यार्थी वर्ग को. परीक्षाएं निकट आ रही हैं. दिन-रात जोर से लाउडस्पीकरों के बजने के कारण छात्रों को एकाग्रता के साथ पढ़ने में बहुत कठिनाई होती हैं.
आपसे विनम्र निवेदन हैं कि इन ध्वनि प्रदूषण फ़ैलाने वाले लाउडस्पीकरों को विशेष परस्थिति में एक सीमित समय तक बजाने की अनुमति प्रदान करने तथा रात्रि में दस बजे के उपरांत किसी भी कीमत पर लाउडस्पीकरों का प्रयोग करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएँ. आशा है कि आप छात्र वर्ग की इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित अधिकारीयों को उचित निर्देश देने की कृपा करे.
सधन्यवाद!
भवदीय
प्रदीप नायर
49, एम.डी.रोड
जयपुर302027
Explanation: