Hindi, asked by upendrapratap2006, 7 hours ago

लावारिस पशुओं को बंद करने का स्थान कहलाता है ?​

Answers

Answered by as5195324
7

Answer:

kaji house

Explanation:

its your question's answer

Answered by bhatiamona
0

लावारिस पशुओं को बंद करने का स्थान कांजी हाउस कहलाता है।

व्याख्या :

कांजी हाउस वो स्थान होता है, जहाँ पर लावारिस वस्तुओं को बंद किया जाता है। वे पशु जो सड़क पर आवारा घूम रहे होते हैं और लोगों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं, ऐसे पशुओं को पकड़कर उन्हें कांजी हाउस में बंद कर दिया जाता है।

मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी 'दो बैलों की कथा' नामक कहानी में भी कांजी हाउस का जिक्र है, जहाँ पर हीरा और मोती दोनों बैलों को पकड़कर कांजी हाउस में बंद कर दिया गया था। जहाँ से वह किसी तरह भाग निकले।

Similar questions