Hindi, asked by sefaliroy449, 5 months ago

लियोनार्दो द विंची के बारे में संक्षेप में लिखिए।​

Answers

Answered by beauty229215
3

Answer:

Leonardo da Vinci 14/15 April 1452[b] – 2 May 1519)[4] was an Italian polymath of the High Renaissance who is widely considered one of the most diversely talented individuals ever to have lived.[5] While his fame initially rested on his achievements as a painter, he also became known for his notebooks, in which he made drawings and notes on science and invention; these involve a variety of subjects including anatomy, astronomy, botany, cartography, painting, and palaeontology. Leonardo's genius epitomized the Renaissance humanist idea,[6] and his collective works compose a contribution to later generations of artists rivalled only by that of his contemporary Michelangelo.

Explanation:

लिओनार्दो दा विंची का जन्म इटली के फ्लोरेंस प्रदेश के विंचि नामक ग्राम में हुआ था। इस ग्राम के नाम पर इनके कुल का नाम पड़ा। ये अवैध पुत्र थे। शारीरिक सुंदरता तथा स्फूर्ति के साथ साथ इनमें स्वभाव की मोहकता, व्यवहारकुशलता तथा बौद्धिक विषयों में प्रवीणता के गुण थे।

लेओनार्डो ने छोटी उम्र से ही विविध विषयों का अनुशीलन प्रारंभ किया, किंतु इनमें से संगीत, चित्रकारी और मूर्तिरचना प्रधान थे। इनके पिता ने इन्हें प्रसिद्ध चित्रकार, मूर्तिकार तथा स्वर्णकार, आँद्रेआ देल वेरॉक्यो (Andrea del Verrochio), के पास काम सीखने गये और उनकी छत्रच्छाया में रहकर कार्य करते रहे और इसके तत्पश्चात् मिलान के रईस लुडोविको स्फॉत्र्सा (Ludovico Sforza) की सेवा में चले गए, जहाँ इनके विविध कार्यों में सैनिक इंजीनियरी तथा दरबार के भव्य समारोहों के संगठन भी सम्मिलित थे। यहाँ रहते हुए इन्होंने दो महान कलाकृतियाँ, लुडोविको के पिता की घुड़सवार मूर्ति तथा "अंतिम व्यालू" (Last Supper) शीर्षक चित्र, पूरी कीं।

Similar questions