Hindi, asked by praphulladev, 3 months ago

ladka pagal ki tarah has raha hai. write the padbandh bedh


please help​

Answers

Answered by rashihiremath7
0

Answer:

पद की परिभाषा :- वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्द ही पद कहलाते है।

पदबंध की परिभाषा :- जब दो या दो से अधिक पद नियत कर्म और निश्चित अर्थ में किसी पद का कार्य करते है तो उन्हें पदबंध कहते है। अथवा कहीं पदों के योग से बने वाक्यांश को , जो एक ही पद का कार्य करता है , पदबंध कहते है। डॉ हरदेव बाहरी ने कहा की " वाक्य के उस भाग को जिसमे के एक से अधिक पद परस्पर जुड़कर अर्थ तो देते है ,लेकिन पूरा अर्थ नहीं देते है , उसे पदबंध कहते है।

जैसे -

नदी बहती जा रही है।

दशरथ का पुत्र राम वन गया।

लड़की अत्यंत सुंदर, विदुषी व कुशल है।

नदी कलकल करती हुई बाह रही है।

इस प्रकार रचना की दृष्टि से पदबंध में तीन बातें आवश्यक है -

इसमें एक से अधिक पद होते है।

यह पद आपस में इस तरह जुड़े होते है , कि उनसे एक इकाई बन जाती है।

पदबंध किसी वाक्य का अंश होता है , स्वयं वाक्य नहीं होता है।

Answered by akashsingh69
1

Answer:

its kriya visasion padhbandh

Similar questions