Hindi, asked by sadaf8997, 4 months ago

laghu Katha lekhan "yadi Mai समाचार पत्र होती"​

Answers

Answered by farhaanaarif84
2

Answer:

यदी संसार मे कोइ भी धटना धटित हो जाती हे तो हमारे पास अगले दीन हमारे पास उसी खबर समाचार पत्रो से हमारे पास आ जाती हे।समाचार पत्र के बिना जिवन की कल्पना करना बहुत कठीन हो चुका हे।सुबह सबसे पहले आवश्यक वस्तु हे वो समाचार पत्र हे।समाचार पत्र हमे वर्तमान समय मे-जुडे-रखने-के-लिये-व्पापारीयो,राजनितिज्ञों,सामाजिकमुदो,विज्ञान,शिक्षा,दवाइयों,अभिनेताओं,मेलों,त्योहारों,तकनीकोंआदि,बेरोजगारो,खेल,अन्तरराष्ट्रीय समाचार की जानकारी हमे देता हे।

भारत माता पर लघुकथा

समाचार जानने के लिये बहुत कम थे प्राचीनकाल मे साधन । मनुष्य कि आर्थिक स्थीती बदलती गई वेसे वेसे समाचार पत्रो को जानने कि जिज्ञासा बठती गई । बौध धर्म के सिद्धांतों को दुर दुर तक पहोचाने के लिये सम्राट अशोक ने समाचार पत्र बनवाया था । समाचार पत्र को साधु महात्मा चलते-चलते पहोचाने का कार्य करते थे ।

पहले समाचार पत्र मुगलकाल मे अखबारात-इ-मुअल्ल के नाम का आता हे । समाचार पत्रो का विकास अंग्रेजों के आने के बाद हुवा था । इंडियन गजट नामका समाचर पत्र 20 जनवरी 1780 मे निकाला गया हे ।

महत्व समाचार पत्र का

रुचि से समाचार पत्र पठना बहुत अच्छा कार्य हे । समाचार पत्र पठना बहुत हि नियमित रुप से ओर शोकिन हो गया तो वो कभि भि समाचार पत्र पठने को नहि छोदे गे । पिछडे हुवे देश मे अखबार बहुत प्रसिद्ध हो गया हे । हिंदी , अंग्रेजी, उर्दू मे अलग अलग भाषा से समाचार पत्र प्रकाशित हो गया हे । दुनिया भर कि कई कोने कि महत्वपूर्ण खबरे समाचार पत्रो के जरिये हमे मिल जाति है ।

यदी मे समाचार होता तो

यदी मे समाचार होता तो आज मे बहुत गर्व से सभि लोग को कहता । मे सभि लोगो को देश-विदेश कि जानकारी पोहचाता । और लोगो को काम मे आसके वो एसी जानकारी बताता । मे समाचार द्रारा सभि को विचारो और संदेशो को दुनिया तक पोहोचाता । संदेशो को तरह-तरह के विषयो कि खबरो मे समाचार मे छापता ।

नदी का दुख की लघुकथा

समाचार पत्रो द्रारा मे मनोरंजन कि खबरो से सबि का मन को खुश करता । और देश-विदेश कि जानकारी द्रारा सभि का ज्ञान बठाता । सभि लोगो को मे बहुत सरि सुचना ओ के जरिए मे लोगो को उजागर करता । मे एक समाचार पत्रो के जरिये मे सभि के घरो मे जना चहता हु । तकी सभि लोग मुजे पठ सके और ज्ञान ले सके । मे सोचता हु कि जो मे समाचार पत्र बनता हु तो सभि को ज्ञान से कोइ वंचित नहि रह जना चहिये । मे समाचार पत्र मे सभि अलग अलग भषा मे छपना चाहता हु । ताकि मुजे सभि देश के कोने-कोने मे सभि लोग पठ सके । मे सभि लोगो को दुनिया के बारे मे ज्ञान देना चहता हु यदी मे एक समाचार पत्र होता ।

Similar questions