Hindi, asked by vishalrithu2020, 4 days ago

laghu katha likhiye please​

Attachments:

Answers

Answered by tanuja2107
2

Answer:

एक गाव था जिसमे एक अंधा रहता था | एक रात को वह अचानक से उठ गया| उसे बोहात तेज प्यास लगी थी| उसने अपने घडे मे देखा तो उसमे पानी बिलकुल भी नही था | थोडा पास मे ही एक नदी थी| वह अंध वहा पानी पिने चला गया| उनके हाथ मे एक लालटेन था| वह अंधा नदी की तरफ जा ही रहा था की बीच रास्ते मे उसकी एक लाडकेसे टक्कर हुई |ऊस लाडकेको पता था की सामने वाला अंधा है | ऊस लाडके ने अंधे से पुचा के तुम तो अंधे हो फिर भी हाथ मे लालतेन लेकर क्यू घुम रहे हो तब अंधे ने जो उत्तर दिया सुनकर वह लडका समझ गया की अंधा कितन होशियार है | अंधे ने उत्तर दिया था की मुझे पता हे की मे अंधा हू पर यह नहीं है की हर बार सामने वाले को भी पता हो की मे आंधा हुं | ओर जब किसी को पता ना हो की मे अंध हु तब वो सिधे रस्ते से चला जायेगा नाकी मुझे लुटणे के बरे मे सोचे गा ईसलिये मेने हाथ में ललतेन लिया था

हमे हमेशा दिमाग से काम केला चाहिए

Explanation:

I hope it's helpfull

Similar questions