Hindi, asked by onikshokeen, 8 months ago

laghu katha on " corona virus ne badal di tasvir jaha ki"

Answers

Answered by bhatiamona
14

लघु कथा कोरोना वायरस ने बदल दी तस्वीर जहा की

आज पूरे संसार में कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है| कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया की तस्वीर बदल दी है| आज दुनिया का हर आदमी इस बीमारी से झुझ रहा है| आज सभी लोग अपने घरों में कैद है| आपस में कोई एक दूसरे से नहीं मिल सकता और न ही किसी के दुःख-सुख में शामिल हो सकता है| इस बीमारी सब को बेबस जैसे हालत बना दिए

बच्चों के स्कूल बंद है| अस्पताल में कोई जा नहीं सकता इस बीमारी के डर से |सभी काम, ऑफिस , व्यापार सब बंद पड़े | दुनिया आर्थिक स्तिथि खराब होते हुए दिखाई दे रही है| बहुत सारे लोग बेरोजगार हो रहे है| सभी काम धंधे बंद है| इस बीमारी ने तो बहुत से लोगों की मानसिक स्थिति तक को हिला के कर रख दिया है| इसके कारण लोग आत्महत्या तक कर रहे है| बेरोजगारी इतनी आ गई है कि कोई किसी को मदद नहीं कर सकता|

सच बात भी यह हमने  प्रकृति के साथ अपने लाभों के लिए खिलवाड़ किया है , इसकी सज़ा हमें आज मिल रही है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16431302

कोरोना वायरस पर एक निबंध लिखें ( 100 शब्द )

Similar questions