lakh ki chudiyan banane wale ko kya khete hai pls tell
Answers
Answer:
MANIYAAR
Explanation:
चूड़ियां एक परम्परिक गहना हैं । इस वजह से चूड़ी बनाने वालों को मणियार कहते हैं।
PLS
MARK ME AS A BRAINLIEST
HOPE I WILL HELP YOU
Given:
Answer:
लाख की चूड़ी बनाने वालों को मणियार कहते हैं। अतः इस संदर्भ मे प्रचीन काल की बात करें तो अंग्रेजों के शासन काल के पहले कि बात करें तो उस समय चूड़ी बनाने का काम मणियार ही करते थे ।
Explanation:
लाख एक द्विव्य मांगलिक औषधी है। जो कि यह प्लास और पिपल के जैसे पेड़ पर लगती है और इससे बना चूड़ा पहनने से ब्लड प्रेसर और हर्ट रोग से निजात भी मिलती है। पूर्व लोगों की बात करें तो वह लोग हमेशा इस चूड़ी को पहनना करते थे स्वास्थ्य को भी संतुलन बनाए रखते थे यदि कोई महिला लाख से बना चूड़ा पहनती है तो उसका स्वास्थ्य अच्छा रहता है।और परिवार के अंदर भी खुशहाली बनी रहती है ।ऐसा माना जाता है कि लाख सुहागिन के पति की रक्षा भी करती है। लाख माता पार्वती के द्वारा स्त्री को दिया हुआ आभूषण है जो कि स्त्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है ।
#SPJ2