Hindi, asked by manishgzp6445, 1 year ago

Lakme ke kajal par vagyapan lakhan hindi me

Answers

Answered by Aurangabadiiiiiiii
1

Answer:

मेकअप में मुझे काजल लगाना सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट लगता है। एक बेहतरीन काजल ना सिर्फ आंखों को हाईलाइट करता है, बल्कि यह चेहरे का लुक भी आकर्षक बना देता है। मेरी एक दोस्त बहुत करीने से काजल लगाती हैं और उनकी आंखों की सुंदरता देखकर मैं भी काजल लगाने के लिए इंस्पायर हो गई। लेकिन मैंने शुरुआत में घर में बना काजल इस्तेमाल किया। हालांकि घर में बना काजल मेरी आंखों में किसी तरह की इरिटेशन पैदा नहीं करता था, लेकिन लगाने के कुछ देर बाद ही वो काजल फैलने लगता था। इसके बाद मैंने कुछ ब्रांड्स के पेंसिल काजल यूज किए। लेकिन इनमें भी मुझे परेशानी महसूस हुई। काजल की नोक टूट जाने और शार्पनर खो जाने पर मुझे अक्सर प्रॉब्लम हो जाती थी। जाहिर है मैं ऐसे काजल की तलाश में थी, जो आसानी से आंखों पर लगाया जा सके और जो बिना स्मज हुए आंखों को हाइलाइट करे। इस दौरान मैंने कई ब्रांड्स के काजल ट्राई किए, लेकिन मुझे Lakme Eyeconic Kajal, Deep Black इस्तेमाल में काफी अच्छा लगा। इस काजल को लगाने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में डीटेल में जानने से पहले आइए जान लें कि यह ब्रांड अपने आईकॉनिक काजल के लिए क्या दावे करता है-

Explanation:

please make me brainliest

Similar questions