Hindi, asked by abhishek38561, 1 year ago

Lakshya heen jeevan nirarthak hai essay in Hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
13

Answer:

                                जीवन में लक्ष्य की निरर्थक है |

यह वाक्य बिलकुल सही कहा गया है जीवन में जीने के लिए   लक्ष्य तय करना बहुत अनिवार्य है | जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य को पूरा करना बहुत जरूरी है | यदि हम अपने जीवन में कोई लक्ष्य तय नहीं करेंगे तो हम कभी भी सफल नहीं बन सकते | लक्ष्यहीन मनुष्य पशुओं के समान ही विचरण करता है । मनुष्य को अपने लक्ष्य का निर्धारण बहुत ही सावधानीपूर्वक करना चाहिए । लक्ष्य के निर्धारण में व्यक्ति की अपनी रुचि होना आवश्यक है । कोई व्यक्ति अपने लक्ष्य को सामने रखकर ही कार्य करता है। हमारा जीवन एक यात्रा की तरह होता है। अगर यात्री को पता होता है कि उसे कहाँ पर जाना है तो वह अपने लक्ष्य की तरफ बढना शुरू कर देता है लेकिन जब यात्री को अपने लक्ष्य का ही पता नहीं होता है तो उसकी यात्रा निरर्थक हो जाती है।

जैसे सब के अपने-अपने जीवन का लक्ष्य होता है , डॉक्टर बनने का उद्देश्य, वकील बनने का आदि | लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें मेहनत करनी होती है , तभी लक्ष्य को पूरा कर सकते है |  

Similar questions