Hindi, asked by charandeepsingh881, 1 year ago

lal gaye lakdi khaye pani piye mar jaye​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

The Answer is 'Fire' आग.

Aag is red, and can burn wood. Extinguish by water.

Answered by roopa2000
0

Answer:

The Answer is 'Fire' आग.

Explanation:

  • इस पहेली का उत्तर आग है, क्योंकी आग की यही विशेषता होती है, की वह आग लगने पर लाल हो जाती है और पानी पीके बुझ जाती है अर्थात आग में पानी डालो तो वह शांत हो जाती हैं(मरे समान).
  • आग में जब लकड़ी लगाई जाती है तब ऐसा प्रतीत होता है जैसे आग लकड़ी को निगल रही है.
  • पानी पीके आग बिलकुल मुर्दो समान शांत हो जाती है, अर्थात उसमे कोई हलचल नहीं होती।

पहेली :

किसी की बुद्धि की परीक्षा लेने के लिए बनाया गया वाक्य या प्रश्न जिसे आसानी से बूझा या सुलझाया न जा सके .

पहेली के विभिन्न प्रकार हैं, जैसे क्रॉसवर्ड पहेली, शब्द-खोज पहेली, संख्या पहेली, संबंधपरक पहेली, और तर्क पहेली। पहेलियाँ अक्सर मनोरंजन के रूप में बनाई जाती हैं लेकिन वे गंभीर गणितीय या तार्किक समस्याओं से भी पैदा हो सकती हैं ।

इस पहेली का सही उत्तर आग है पर इसे ऐसे घुमाकर पूछा गया है की बिना बुद्धि लगाए इसका उत्तर नहीं खोजा जा सकता हैं।  

Similar questions