Hindi, asked by Shriprakash4668, 11 months ago

Lal-pila me kaun sa samas h

Answers

Answered by ayushagarwal26
1
Lal Aur pila = dvandva samas
Answered by Priatouri
2

द्वंद्व समास

Explanation:

लाल और पीला= द्वंद्व समास।

दिया गया समस्त पद लाल-पीला द्वंद्व समास का उदाहरण है।

एक ऐसी प्रक्रिया जिसके द्वारा दो या दो से अधिक शब्दों को संक्षिप्त करके एक नए शब्द का निर्माण किया जाता है उसे हम समाज कहते हैं।

इसी प्रकार वह प्रक्रिया जिसके द्वारा एक समस्त पद को टुकड़ों में अलग किया जाता है उसे हम समास विग्रह कहते हैं।

द्वंद समास में समस्त पद के दोनों पद प्रधान पद होते हैं और विग्रह करने पर इनके बीच और या आदि जैसे कुछ शब्दों को जोड़ा जाता है।

द्वंद्व समास के कुछ और उदाहरण इस प्रकार हैं:

  • हानि- लाभ - हानि या लाभ  
  • सुख-दुख - सुख और दुख
  • हार-जीत - हार या जीत
  • खट्टा-मीठा - खट्टा और मीठा

और अधिक जानें :

चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास

brainly.in/question/7396263

स्वरचित का समास विग्रह

https://brainly.in/question/4650335

Similar questions