Hindi, asked by jonath9870, 1 year ago

Lalach ka antth nahe essay in hindi

Answers

Answered by sardarg41
2

Answer:

आज अगर दुनिया में किसी भी रिश्ते में लालच है तो यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाता,हमें लालच को त्याग देना चाहिए,जब भी कोई इंसान लालच करता है तो कहीं ना कहीं उसका ही नुकसान होता है,लालच के कारण हमारी संपत्ति,जायदाद,रिश्ते-नाते सभी बिगड़ जाते हैं इसलिए हमें लालच को अपने जिंदगी के हिस्से से बिल्कुल पूरी तरह से निकाल देना चाहिए.

दोस्तों एक इंसान अपनी जिंदगी में अगर लालच करता है तो कुछ समय के लिए ही फायदा होगा बाद में उससे नुकसान होता है,दोस्तों मान लेते हैं आप किसी रिश्ते में हैं जैसे कि आप अपने मां-बाप से लालच करके कुछ चीज हासिल करना चाहते हो या फिर आप अपने दोस्तों से उस थोड़े से लालच के वजह से धोखा दे रहे हैं या फिर आप अपने भाई बहन के रिश्ते में किसी लालच के वजह से उनको धोखा दे रहे हैं या फिर पति-पत्नी के रिश्ते में आप किसी लालच के चलते अपने रिश्ते को धोखा दे रहे हैं तो दोस्तों ये पक्का है कि आने वाले समय में आपके साथ बुरा होने वाला है क्योंकि लालच बुरी बला है और इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता,अगर कोई चीज थोड़ी बहुत हो तो चल जाता है लेकिन अति हर चीज की बुरी होती,अगर कोई इंसान थोड़ा बहुत लालच करें तो ज्यादा कोई नुकसान नहीं है लेकिन अगर उसका लालच बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो उसके लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक होता है.

Similar questions