lalach se sambandhit Apna Koi Anubhav likhiye Jahan aapko Jeevan Bhar Ke Liye Sabak Mila Ho
Answers
लालच से संबंधित अपना कोई अनुभव लिखिए जहाँ आपको जीवन बहार के लिए सबक मिला हो :
लालच एक बुरी आदत , यदि इसकी आदत पड़ जाए तो यह हमारे जीवन को बर्बाद कर देती है | मेरे जीवन में भी एक ऐसा अनुभव है , जब मैंने लालच में पड़ कर अपने जीवन में सबक सिखा था |
मैंने एक बार इंटरनेट में एक एप में पैसे लगाना शूरू कर दिए | शुरू में मुझे एक दो बार बहुत लाभ हुआ | मुझे मजा आने लगा और खुश होने लगा कि , मेरी किस्मत बहुत अच्छी है , हमेशा मुझे लाभ मिलता है | मेरे मन में पैसों का लालच बढ़ता ही गया |
एक दिन लालच में आकर मैंने ज्यादा पैसे लगा दिए , कि मुझे इसके बदले में डबल पैसा मिलेगा | लालच के कारण मेरे सारे पैसे डूब गए | रातों रात वह एप भी बंद हो गई | मैं अपने एक लाख के करीब अपने पैसे खो चूका था | उस दिन मुझे अहसाह हुआ , जीवन में हमें लालच नहीं करना चाहिए | धीरे-धीरे करकर आगे कदम रखने चाहिए | लालच के कारण किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए |