Hindi, asked by pjay51477, 9 months ago

lalach se sambandhit Apna Koi Anubhav likhiye Jahan aapko Jeevan Bhar Ke Liye Sabak Mila Ho​

Answers

Answered by bhatiamona
3

लालच से संबंधित अपना कोई अनुभव लिखिए जहाँ आपको जीवन बहार के लिए सबक मिला हो :

लालच एक बुरी आदत , यदि इसकी आदत पड़ जाए तो यह हमारे जीवन को बर्बाद कर देती है | मेरे जीवन में भी एक ऐसा अनुभव है , जब मैंने लालच में पड़ कर अपने जीवन में सबक सिखा था |

मैंने एक बार इंटरनेट में एक एप में पैसे लगाना शूरू कर दिए | शुरू में मुझे एक दो बार बहुत लाभ हुआ | मुझे मजा आने लगा और खुश होने लगा कि , मेरी किस्मत बहुत अच्छी है , हमेशा मुझे लाभ मिलता है | मेरे मन में पैसों का लालच बढ़ता ही गया |

  एक दिन लालच में आकर मैंने ज्यादा पैसे लगा दिए , कि मुझे इसके बदले में डबल पैसा मिलेगा | लालच के कारण मेरे सारे पैसे डूब गए | रातों रात वह एप भी बंद हो गई | मैं अपने एक लाख के करीब अपने पैसे खो चूका था | उस दिन मुझे अहसाह हुआ , जीवन में हमें लालच नहीं करना चाहिए | धीरे-धीरे करकर आगे कदम रखने चाहिए |  लालच के कारण किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए |

Similar questions