lambi udane mein kya kya Sambhavna ho sakti hai class 7th NCERT Hindi
Answers
लंबी उड़ान में क्या-क्या संभावनाएँ हो सकती थीं?
लंबी उड़ान में यह दोनों संभावनाएँ हो सकती थीं :
(a) क्षितिज की सीमा मिल जाती
(b) साँसों की डोरी तन जाती
लंबी उड़ान से हमें अपना लक्ष्य मिल जाता है या फिर हमारे सांसे छुट जाती है | पर आजादी से उड़ने में मजा बहुत आता है |
यह प्रश्न हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता से लिया गया है | यह प्रश्न हम पंछी उन्मुक्त गगन के कविता से लिया गया है | यह कविता श्री शिव मंगल सिंह सुमन द्वारा लिया गया है |
¿ लंबी उड़ान में क्या-क्या संभावनाएं हो सकती थी ?
✎... लंबी उड़ान में यह दो संभावनाएं हो सकती थी या तो क्षितिज की सीमा मिल जाती अथवा सांसो की डोर तन जाती।
पक्षी जिन्हें ईश्वर ने पंख दिए हैं, वह अपनी ऊँची उड़ान के लिए अनेक तरह के बलिदान करते हैं। वह ऊँची-लंबी उड़ान के लिए अपना घोंसला, डाली का सहारा आदि सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनका मानना है ईश्वर ने उन्हें यह सुंदर पंख इसलिए दिए हैं कि उनकी उड़ान में कोई बाधा ना उत्पन्न हो। वह लंबी उड़ान भरकर क्षितिज की सीमा पता लगाना चाहते हैं, चाहे इस प्रयास में उनके सांसो की डोर क्यों न थम जाए।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○